एयर इंडिया बम विस्फोट के आरोपी रिपुदमन सिंह को दिन-दहाड़े गोली मारी, मौत

साल 1985 में हुई एयर इंडिया बम विस्फोट के मामले में आरोपी रहे 75 वर्षीय रिपुदमन सिंह मलिक की गुरुवार को एक कथित टारगेट शूटिंग में मौत हो गई। यह घटना पश्चिमी कनाडा में हुई और पुलिस का कहना है कि हमले के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

रिपुदमन सिंह मलिक पिछले कुछ साल से खालसा स्कूल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही वह सर्रे व वैंकूवर में दो निजी स्कूल चला रहे थे। Photo: Social Media

बता दें कि रिपुदमन सिंह मलिक और अजैब सिंह बागरी को एयर इंडिया बम विस्फोट मामले में मार्च 2005 को पर्याप्त सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी की घटना ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर इलाके में उसके परिसर के बार हुई थी।