नए साल का तोहफा, सिडनी-मेलबर्न के लिए एयर इंडिया की अतिरिक्त उड़ान

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह नए साल में दिल्ली-सिडनी-दिल्ली पर अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। उड़ानें प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को 3 जनवरी से 22 मार्च तक संचालित होंगी।

कंपनी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 2 जनवरी से 27 मार्च तक दिल्ली और मेलबर्न के बीच भी उड़ानें संचालित होंगी। यह उड़ानें प्रत्येक रविवार को संचालित होंगी। एयरलाइन ने ये घोषणाएं बुधवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की।