भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह नए साल में दिल्ली-सिडनी-दिल्ली पर अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। उड़ानें प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को 3 जनवरी से 22 मार्च तक संचालित होंगी।
#FlyAI : Air India will operate additional flights on the Delhi-Sydney-Delhi sector every Monday/Tuesday from 3rd January to 22nd March 2022.
— Air India (@airindiain) December 21, 2021
Bookings open through Air India Website, Booking Offices, Call Centre & Authorised Travel Agents. (1/2) pic.twitter.com/mfVbOIwudg
कंपनी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 2 जनवरी से 27 मार्च तक दिल्ली और मेलबर्न के बीच भी उड़ानें संचालित होंगी। यह उड़ानें प्रत्येक रविवार को संचालित होंगी। एयरलाइन ने ये घोषणाएं बुधवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की।