डॉ. मनचंदा ने एम्स में डॉक्टरी सीखी, लंदन चले गए, अब एम्स में आ गए हैं, तलाशेंगे कैंसर का निदान

लंदन में कैंसर पर शोध करने वाले डॉक्टर रंजीत मनचंदा ने भारत की राजधानी नई में स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की है। लंदन जाने से पहले उन्होंने इसी संस्थान से एमबीबीएस और एमडी भी पूरी की।

डॉक्टर मनचंदा वर्तमान में लंदन में कई महत्वपूर्ण शोध परियोजनाओं का नेतृत्व कर रहे हैं। Photo by National Cancer Institute / Unsplash

अब उन्हें इसी संस्थान में इंफोसिस कैंसर विभाग का प्रमुख बनाया गया है। रंजीत मनचंदा लंदन स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में वोल्फसन इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन हेल्थ में कैंसर के प्रोफेसर हैं। उनका शोध कैंसर की रोकथाम के लिए आनुवंशिक परीक्षण और स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर केंद्रित है।