स्पाइडर-मैन की फिल्म के बाद अब 'किलिंग ईव' में जलवे बिखेरेंगी अंजना
फिल्म 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' से चर्चा में आई भारतीय मूल की सिंगापुर की अभिनेत्री अंजना वासन को बीबीसी अमेरिका की एक्शन थ्रिलर सीरीज़ 'किलिंग ईव' के सीजन 4 में अपने अभिनय के जलवे दिखाएंगी। सीजन 4 की शुरुआत 27 फरवरी से होगी।
वासन को चैनल 4 के सिटकॉम 'वी आर लेडी पार्ट्स' में अमीना के रूप में अभिनय करने के लिए जाना जाता है, और वह 'साइरानो' और 'मोगल मोगली' में भी दिखाई दे चुकी हैं। वासन इस सीरीज में प्रशिक्षु भाड़े के हत्यारे के रूप में पाम की भूमिका निभाएगाी।