हिंदूफोबिया पर जॉर्जिया के बाद अब इस राज्य ने पेश किया प्रस्ताव
अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के बाद अब ओहियो दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जिसने हिंदूफोबिया और हिंदू-विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया है। विशेष रूप से इसी तरह का एक कदम जॉर्जिया में अप्रैल महीने में उठाया गया था, जहां विधानसभा ने हिंदूफोबिया की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।
TODAY: As the 1st Hindu & Indian American State Senator in Ohio history & the youngest Hindu & Indian American elected official in the country, I’m proud to have introduced Senate Concurrent Resolution 6 to condemn Hinduphobia and anti-Hindu bigotry. READ: pic.twitter.com/MKqIKUMip7
— Niraj Antani (@NirajAntani) May 17, 2023
ओहियो राज्य के सीनेटर भारतीय अमेरिकी और हिंदू नीरज अंतानी ने ही हिंदूफोबिया की निंदा करने के लिए यह प्रस्ताव पेश किया है। सीनेटर नीरज ने कहा कि ओहियो के इतिहास में पहले भारतीय अमेरिकी, हिंदू राज्य सीनेटर और देश में सबसे कम उम्र के हिंदू अमेरिकी निर्वाचित अधिकारी के रूप में मुझे आज इस प्रस्ताव को पेश करने पर गर्व है। कैलिफोर्निया में क्या हो रहा है, सिएटल में क्या हुआ है और इस तरह की हिंदूफोबिया की लहर को देखते हुए हमें कार्रवाई करनी चाहिए और हिंदूफोबिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। मैं ओहियो और पूरे अमेरिका में हिंदुओं के लिए हमेशा मजबूत खड़ा रहूंगा।
#BREAKING | Ohio state Senator @NirajAntani introduces SCR6 condemning #Hinduphobia!
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) May 17, 2023
In clear language Sen. Antani says Ohio is not CA or Seattle & condemns ongoing efforts to introduce laws/policies that target, profile & discriminate against Hindu Americans! pic.twitter.com/zbFfcTDRXg
बता दें कि अमेरिका स्थित कई भारतीय अमेरिकी संगठनों ने सीनेटर नीरज अंतानी के इस कदम का स्वागत किया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक समीर कालरा ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि ओहियो के अन्य विधायकों को भी इस कदम का समर्थन करने के लिए अंतानी के साथ शामिल होना चाहिए।
ऐसे ही हिंदू अमेरिकन पीएसी, CoHNA और हिंदूएक्शन ने भी सीनेटर नीरत अतानी को इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए धन्यवाद कहा है। आपको मालूम हो कि जॉर्जिया ने अप्रैल महीने में हिंदफोबिया की निंदा करते हुए एक काउंटी प्रस्ताव पेश किया था।
Thank you @NirajAntani for introducing this resolution condemning #Hinduphobia and anti-Hindu bigotry! 👏🏽👏🏽 https://t.co/qcw4Zihiok
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) May 17, 2023
जॉर्जिया हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया था कि हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक है। इसके 1.2 अरब से अधिक अनुयायी हैं जो 100 से अधिक देशों में रहते हैं। हिंदूफोबिया यानी सनातन धर्म (हिंदू धर्म) और हिंदुओं के प्रति विरोधी और विनाशकारी सोच है। इस सोच की वजह से देश (अमेरिका) के कई हिस्सों में पिछले कुछ दशकों में हिंदू अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध देखने को मिले हैं।
#BREAKING: In a historic move, Georgia legislature passes the first ever County Resolution condemning #Hinduphobia and anti-Hindu bigotry! The resolution recognized the contributions of Indian Americans and Hindu Americans in Georgia and 1/n pic.twitter.com/J419hwtJKp
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) March 30, 2023
प्रस्ताव में रटगर्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट ‘एंटी-हिंदू 21 डिसइंफॉर्मेशन: ए केस स्टडी ऑफ हिंदूफोबिया ऑन सोशल मीडिया’ का भी जिक्र था जिसमें विस्तार से बताया गया था कि कैसे सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश हिंदू धर्म के लोगों के लिए वास्तविक जीवन के खतरों में बदल जाते हैं। यह रिपोर्ट जुलाई 2022 में जारी की गई थी।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Georgia #Ohio #NirajAntani #Hinduphobia