भारत में पढ़ाई करने वाले अफगानी छात्रों का भविष्य क्यों फंस रहा अधर में

अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज हुए तालिबान को साल भर से कुछ ही ज्यादा समय हुआ है। दुनियाभर में फैले अफगानी इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि तालिबान के सत्ता संभालने के बाद जिन समस्याओं का सामना वे कर रहे हैं उनको सुलझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय कुछ कर नहीं रहा।

काबुल में पिछले साल सत्ता परिवर्तन के बाद से कई अफगानी छात्र भारत वापस नहीं जा सके हैं।

तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करते ही भारत ने अफगान राजधानी में अपना दूतावास बंद कर दिया। काबुल और दिल्ली के बीच उड़ानें स्थगित कर दीं और अफगान सरकार को बैंक भुगतान भी रोक दिया। और जब दूतावास को फिर से खोला गया तो वहां जून, 2022 में केवल 'तकनीकी टीम' ही भेजी गई।