एमएमए (Mixed Martial Arts) के अफगानिस्तान के स्टार अब्दुल बदाक्षी अब्दुल अजीम बदाक्षी ने 24 जून को नई दिल्ली में मैट्रिक्स फाइट नाइट 9 में भारतीय एमएमए फाइटर श्रीकांत शेखर पर कथित रूप से हमला किया। रिंग के बाहर बदाक्षी ने श्रीकांत को इतनी बुरी तरह से मारा कि श्रीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि श्रीकांत का जबड़ा भी टूट गया। इस मामले में अब अभिनेता और एमएमए टॉक शो के विशेषज्ञ परवीन डबास ने बदाक्षी पर एक के बाद एक संगीन आरोप लगाए हैं।
डबास ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के अब्दुल बदाक्षी के पास दो पासपोर्ट हैं। इनमें एक अफगान का है और दूसरा भारतीय। यहां तक कि बदाक्षी के पास आधार कार्ड भी है। डबास ने दावा किया कि श्रीकांत के खिलाफ हमले की जानकारी सामने आने के बाद अब्दुल बदाक्षी भारत से भागने की कोशिश कर रहा था। परवीन डबास ने अब्दुल बदाक्षी के कथित भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिसमें बदाक्षी का नाम अजीम सेठी है।
Afghan MMA fighter Abdul Azim Badakshi holding two passports, Afghani and Indian and having made an Aadhar card (god knows how) is attempting to flee tonight…not sure if FIR has been filed yet by @DelhiPolice am being told same is being done under bailable offences pic.twitter.com/kIQVUIFxJp
— Parvin Dabas (@parvindabas) June 27, 2022
परवीन डबास ने ट्वीट किया कि अफगान एमएमए फाइटर अब्दुल अजीम बदाक्षी के पास दो पासपोर्ट हैं..अफगानी और भारतीय और एक आधार कार्ड (भगवान जाने कैसे)। वह आज रात भागने का प्रयास कर रहा है। यह सुनिश्चित नहीं है कि @DelhiPolice द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि यह जमानती के तहत किया जा रहा है।
Hv come to know that the Afghan mma fighter who assaulted @srikantsekhar1 is in Mumbai and ready to flee tonight…without an FIR registered by @DelhiPolice not sure anyone can stop him ? Shame that this man and his wild mob are being allowed to get away ! @MumbaiPolice https://t.co/ogM676azxl
— Parvin Dabas (@parvindabas) June 27, 2022
डबास ने दावा किया कि श्रीकांत ने क्रूर हमले के बाद अब्दुल बदाक्षी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रो बॉक्सर नीरज गोयत ने भी पुलिस अधिकारियों से अब्दुल बदाक्षी को गिरफ्तार करने का आग्रह किया था और श्रीकांत की मेडिकल रिपोर्ट के स्क्रीनग्रैब भी दिखाए थे जिसमें श्रीकांत के टूटे जबड़े के संकेत हैं।
बता दें कि मैट्रिक्स फाइट नाइट प्रमोशन ने भारतीय एमएमए बिरादरी में हलचल पैदा करने वाले हमले के बाद अफगानिस्तान के लड़ाकों पर प्रतिबंध लगा दिया। अब्दुल अजीम बदाक्षी एमएफएन के सबसे बड़े सितारों में से एक है। बदाक्षी का रिकॉर्ड 13-4 है।