वूमेन इन स्टेम (WISTEMM) ऑस्ट्रेलिया ने प्रोफेसर मधु भास्करन और सारा चैपमैन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वह मिशेल गेलर की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस संगठन की स्थापना साल 2014 में हुई थी। यह STEMM में महिलाओं और कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों के लिए प्रासंगिक जानकारियां साझा करता है।
प्रो. मधु भास्करन मेलबर्न में स्थित आरएमआईटी यूनिवर्सिटी में फंक्शनल मैटीरियल्स एंड माइक्रोसिस्टम्स रिसर्च ग्रुप का नेतृत्व करती हैं। वह वैश्विक स्तर पर पहचान प्राप्त इंजीनियर और एप्लाइड रिसर्च लीडर हैं। इसके साथ ही प्रोफेसर मधु भास्करन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में हायर डिग्री बाई रिसर्च के लिए एसोसिएट डीन के पद पर भी हैं।