प्रवासी हिंदुओं के हितों की वकालत करने वाली संस्था हिंदूपैक्ट (हिंदू पॉलिसी रिसर्च एंड एडवोकेसी कलैक्टिव) ने आधिकारिक रूप से अपनी वेबसाइट HinduVote.org लॉन्च कर दी है। संगठन का दावा है कि अमेरिकी हिंदू समुदाय के इतिहास में यह अपनी तरह की पहली वेबसाइट है। इससे हिंदू समुदाय को 8 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव के उम्मीदवारों को जानने में मदद मिलेगी।
संगठन के लोगों ने बताया कि महीनों की मेहनत और लंबे शोध के बाद यह वेबसाइट लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट से आगामी चुनाव में हिंदू समुदाय के लोगों को अपना संघीय उम्मीदवार चुनने में मदद मिलेगी। इसमें बताया जाएगा कि कौन उम्मीदवार हिंदू हितों और मुद्दों के लिए काम कर रहा है।