Skip to content

आप भी दिल्ली चिड़ियाघर में गोद ले सकेंगे अपना पसंदीदा जानवर, जानिए कैसे

भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित नेशनल जूलॉजिकल पार्क ने लोगों के लिए अपने पसंदीदा जानवर को गोद लेने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए उस जानवर पर होने वाला खर्च आपको देना होगा। बदले में जानवर के रहने की जगह पर आपका नाम लिखा जाएगा।

Photo by Wilkins Morales / Unsplash

भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित चिड़ियाघर में अब आप अपने पसंदीदा जानवर को गोद भी ले सकेंगे। नेशनल जूलॉजिकल पार्क ने एनिमल एडॉप्टेशन स्कीम के तहत लोगों को यह सुविधा दी है। इसके तहत लोग जानवरों की देखभाल के खर्च का भुगतान कर सकेंगे। इसके बाद उस जानवर के रहने की जगह पर गोद लेने वाले का नाम भी लिखा जाएगा।

जानवर गोद लेने के लिए फॉर्म चिड़ियाघर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Photo by JavyGo / Unsplash

चिड़ियाघर के निदेशक धरम देव राय का कहना है कि यह योजना पहली बार शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों को वन्य जीव संरक्षण में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है। जानवर को गोद लेने के लिए पार्क की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest