लंबे अरसे से अधर में लटकी थी पढ़ाई, भारतीय छात्रों को चीन ने दी खुशखबरी

चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों का बड़ी राहत मिली है। चीन ने लगभग 1300 भारतीय विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन लौटने का वीजा जारी कर दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के अफसरों ने बीजिंग में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत को यह जानकारी दी।

Photo by Glenn Carstens-Peters / Unsplash

साल 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की मुसीबत शुरू हो गई थीं, जिनसे अब तक निजात नहीं मिल सकी है। भारत और चीन के बीच 2020 से सीधी विमान सेवाएं ठप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इनके हाल-फिलहाल शुरू होने की संभावना भी नहीं है। इसकी वजह से भारतीय छात्रों के अलावा वहां रह रहे भारतीय, उनके परिजन और व्यवसायियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।