Skip to content

लंबे अरसे से अधर में लटकी थी पढ़ाई, भारतीय छात्रों को चीन ने दी खुशखबरी

साल 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की मुसीबत शुरू हो गई थीं, जिनसे अब तक निजात नहीं मिल सकी है। भारत और चीन के बीच 2020 से सीधी विमान सेवाएं ठप हैं।

Photo by Glsun Mall / Unsplash

चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों का बड़ी राहत मिली है। चीन ने लगभग 1300 भारतीय विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन लौटने का वीजा जारी कर दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के अफसरों ने बीजिंग में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत को यह जानकारी दी।

If you feel the desire to write a book, what would it be about?
Photo by Glenn Carstens-Peters / Unsplash

साल 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की मुसीबत शुरू हो गई थीं, जिनसे अब तक निजात नहीं मिल सकी है। भारत और चीन के बीच 2020 से सीधी विमान सेवाएं ठप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इनके हाल-फिलहाल शुरू होने की संभावना भी नहीं है। इसकी वजह से भारतीय छात्रों के अलावा वहां रह रहे भारतीय, उनके परिजन और व्यवसायियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest