प्रशांत महासागर के छोटे से देश पापुआ न्यू गिनी के पुलिस आयुक्त डेविड मैनिंग ने हाल ही में हिंदुओं को दुर्गा पूजा प्रार्थना आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालांकि बढ़ते विरोध के बाद उन्होंने खुलेआम माफी मांगी और पूजा के आयोजन को मंजूरी दे दी।

पूरा मामला यह है कि पुलिय आयुक्त डेविड मैनिंग ने पोर्ट मोरेस्बी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पुष्पेंदु मैती को संबोधित करते हुए पत्र लिखा था कि आपके अनुरोध पर विचार किया गया है और हमने पाया कि यह मूर्ति पूजा का एक रूप है जो नैतिक रूप से अनुचित है और हमारे ईसाई मूल्यों के खिलाफ है, इसलिए आपको इसके आयोजन की मेजबानी के लिए स्वीकृति नहीं दी जाती है।