एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा है कि विदेशों में काम कर रहे एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लोगों की ओर से यहां भेजे जाने वाली राशि (प्रेषण) में इस साल 6.7 फीसदी और अगले साल 5.9 फीसदी का इजाफा हो सकता है। एडीबी ने बताया कि साल 2020 में इस राशि में कोविड-19 महामारी और इसके चलते लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से दो फीसदी की कमी दर्ज की गई थी।
अब प्रतिबंधों में राहत के साथ इस आंकड़े में भी तेजी आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भेजी जाने वाली इस राशि में इस साल 21.2 अरब डॉलर का इजाफा होने का अनुमान था। वहीं, अगले साल इसमें 19.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।