Skip to content

अभिनेत्री श्रेया पटेल 'कनाडा की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' में शामिल

महिला कार्यकारी नेटवर्क द्वारा जारी की गई सूची में मर्सिडीज-बेंज इमर्जिंग लीडर्स, बीएमओ एंटरप्रेन्योर्स, सीआईबीसी एक्जीक्यूटिव लीडर्स जैसी 13 विभिन्न श्रेणियों में कुल 105 नामों को शामिल किया गया है।

कनाडा की सोच, संचार और संस्कृति को आकार देने में महिलाओं के प्रयासों को पहचानता है यह पुरस्कार। 

मैपल लीव्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट (MLSE) द्वारा प्रायोजित महिला कार्यकारी नेटवर्क की कला, खेल और मनोरंजन श्रेणी में भारतीय मूल की कलाकार श्रेया पटेल को 'कनाडा की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' में से एक के रूप में सम्मानित किया गया।

उज्जवल भविष्य की तलाश में 11 साल की छोटी उम्र में ही श्रेया परिवार के साथ कनाडा आकर बस गईं थीं।

MLSE एक प्रसिद्ध कंपनी है जो बास्केटबॉल प्रतियोगिता NBA की रैप्टर्स टीम और टोरंटो मैपल लीफ की हॉकी टीम की मालिक है। जिस श्रेणी में श्रेया को सम्मानित किया गया है वह कनाडा की सोच, संचार और संस्कृति को आकार देने में महिलाओं के प्रयासों को पहचानती है। यह सम्मान हाल ही में दिया गया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest