कैलिफोर्निया में एक सिख पर चोर को चोरी करने से रोकने के लिए कार्रवाई!

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कैलिफोर्निया स्थित 7-इलेवन स्टोर के मालिक एक सिख व्यक्ति और उसके सहकर्मी ने एक चोर को खुलेआम चोरी करने से न सिर्फ रोका बल्कि चाकू दिखाने पर उसे डंडे से पीटकर सबक भी सिखा दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर सिख व्यक्ति की जमकर तारीफ कर रहे थे। हालांकि वही यूजर अब सिख व्यक्ति पर हमले के आरोप में जांच का सामना करने की खबर से निराश दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल खबर चल रही है कि घटना की वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्टॉकटन पुलिस ने स्टोर के मालिक और उसके सहयोगी से हमले के आरोप में पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार पोर्टल केसीआरए की रिपोर्ट के अनुसार उस चोर ने 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्टोर में चोरी की थी।

पुलिस विभाग ने अभी तक हमले के आरोपों की जांच के आधार के बारे में स्पष्ट विवरण नहीं दिया है। हालांकि पुलिस विभाग ने कहा कि यह घटना 29 जुलाई की है। वहीं स्टोर प्रबंधक ने भी हमले के आरोपों की जांच पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

इस वीडियाे की चर्चा भारतीय मीडिया में भी है। इंडिया टूडे के पत्रकार शिव अरूर ने एक्स पर पोस्ट किया है कि कैलिफोर्निया को क्या करना चाहिए था : सिख 7-इलेवन के मालिक की सराहना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना। वहीं कैलिफोर्निया ने क्या किया है: सिख 7-इलेवन के मालिक के खिलाफ उस व्यक्ति पर हमला करने के लिए जांच शुरू की जो उसकी दुकान को तीसरी बार लूट रहा था।

क्या था पूरा मामला

वीडियो में 7-इलेवन के मालिक साहसी सिख व्यक्ति को चाकूधारी चोर का सामना करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो स्टोर काउंटर के पीछे से फिल्माई गई थी। वीडियो में चोर स्टोर के अंदर रखी सिगरेट के सभी पैकेट को खुलेआम चुरा रहा था। ऐसे में स्टोर मालिक सिख व्यक्ति ने साहस दिखाया और चोर पर काबू पाने के लिए पीछे से डंडा लेकर आया और चोर की तबीयत से पिटाई कर दी। दरअसल काफी दलीलों के बावजूद चोर चोरी करने में लगा हुआ था। इतना ही नहीं चोर ने चाकू भी दिखाया और मालिक को पीछे हटने की चेतावनी भी दी। ऐसे में सिख व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए पीछे जाकर डंडा उठाया और चोर को सबक सिखा दिया।

इंटरनेट पर प्रतिक्रिया

इस वीडियो में सिख व्यक्ति के साहस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रशांसा हो रही है। यूजर्स ने स्थिति को तेजी से संभालने के लिए सिख दुकान के मालिक की सराहना की है।