कैलिफोर्निया में एक सिख पर चोर को चोरी करने से रोकने के लिए कार्रवाई!
हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कैलिफोर्निया स्थित 7-इलेवन स्टोर के मालिक एक सिख व्यक्ति और उसके सहकर्मी ने एक चोर को खुलेआम चोरी करने से न सिर्फ रोका बल्कि चाकू दिखाने पर उसे डंडे से पीटकर सबक भी सिखा दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर सिख व्यक्ति की जमकर तारीफ कर रहे थे। हालांकि वही यूजर अब सिख व्यक्ति पर हमले के आरोप में जांच का सामना करने की खबर से निराश दिखाई दे रहे हैं।
Sikh grocery store owner was told that "there ain't nothing you can do" repeatedly and that "ayy, just let him go" as they were being robbed. The Sikhs disagreed. pic.twitter.com/ZIb5CVLMNl
— Ian Miles Cheong (@stillgray) August 2, 2023
दरअसल खबर चल रही है कि घटना की वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्टॉकटन पुलिस ने स्टोर के मालिक और उसके सहयोगी से हमले के आरोप में पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार पोर्टल केसीआरए की रिपोर्ट के अनुसार उस चोर ने 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्टोर में चोरी की थी।
पुलिस विभाग ने अभी तक हमले के आरोपों की जांच के आधार के बारे में स्पष्ट विवरण नहीं दिया है। हालांकि पुलिस विभाग ने कहा कि यह घटना 29 जुलाई की है। वहीं स्टोर प्रबंधक ने भी हमले के आरोपों की जांच पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
इस वीडियाे की चर्चा भारतीय मीडिया में भी है। इंडिया टूडे के पत्रकार शिव अरूर ने एक्स पर पोस्ट किया है कि कैलिफोर्निया को क्या करना चाहिए था : सिख 7-इलेवन के मालिक की सराहना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना। वहीं कैलिफोर्निया ने क्या किया है: सिख 7-इलेवन के मालिक के खिलाफ उस व्यक्ति पर हमला करने के लिए जांच शुरू की जो उसकी दुकान को तीसरी बार लूट रहा था।
What California should have done:
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 7, 2023
Commend the Sikh 7-ELEVEN owner and provide his area more security.
What California has done: Begun an investigation against the Sikh 7-ELEVEN owner for assaulting the man who was robbing his store for the third time. 🤡 pic.twitter.com/8JhmCma6mb
क्या था पूरा मामला
वीडियो में 7-इलेवन के मालिक साहसी सिख व्यक्ति को चाकूधारी चोर का सामना करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो स्टोर काउंटर के पीछे से फिल्माई गई थी। वीडियो में चोर स्टोर के अंदर रखी सिगरेट के सभी पैकेट को खुलेआम चुरा रहा था। ऐसे में स्टोर मालिक सिख व्यक्ति ने साहस दिखाया और चोर पर काबू पाने के लिए पीछे से डंडा लेकर आया और चोर की तबीयत से पिटाई कर दी। दरअसल काफी दलीलों के बावजूद चोर चोरी करने में लगा हुआ था। इतना ही नहीं चोर ने चाकू भी दिखाया और मालिक को पीछे हटने की चेतावनी भी दी। ऐसे में सिख व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए पीछे जाकर डंडा उठाया और चोर को सबक सिखा दिया।
इंटरनेट पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो में सिख व्यक्ति के साहस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रशांसा हो रही है। यूजर्स ने स्थिति को तेजी से संभालने के लिए सिख दुकान के मालिक की सराहना की है।
The Sikh's are warriors.
— JenniferMola (@JenniferMola) August 2, 2023
Felt at peace after watching the video. Salute to the hard working people. 🫡
— Tarkik Shah (@Tarkik) August 2, 2023