गर्भपात पर रोक श्वेत वर्चस्ववादी एजेंडे का हिस्सा, जानें किसने कहा

अमेरिका की हाउस कमिटी में सुनवाई के दौरान ह्यूस्टन के मशहूर डॉक्टर भाविक कुमार ने टेक्सास के गर्भपात कानून को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा प्रतिबंधात्मक कानून पूरे देश में नहीं हैं। उन्होंने इसे 'श्वेत वर्चस्ववादी एजेंडा' करार देते हुए गर्भपात पर रोक के हालिया देशव्यापी प्रयासों की भी तीखी आलोचना की।

भाविक कुमार ने कहा कि हमें ऐसी दुनिया की ज़रूरत नहीं है जहां लोगों को जरूरी चिकित्सा देखभाल से वंचित होने के कारण घातक नतीजे भुगतने पड़ें।

ह्यूस्टन में प्लांड पेरेंटहुड गल्फ कोस्ट में प्राथमिक व ट्रांसजेंडर केयर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. भाविक कुमार ने कहा कि हमें ऐसी दुनिया की ज़रूरत नहीं है जहां लोगों को जरूरी चिकित्सा देखभाल से वंचित होने के कारण घातक नतीजे भुगतने पड़ें। टेक्सास के इस गर्भपात कानून की वजह से ह्यूस्टन की एक महिला को गर्भ गिरने के बावजूद इलाज के लिए 3 दिन तक इंतजार करना पड़ा। गर्भपात पर ये प्रतिबंध नस्लीय, वर्गवादी और श्वेत वर्चस्ववादी एजेंडे का हिस्सा हैं।