नाजिम मोती के बच्चों का अभी तक सुराग नहीं, बेटे का अकेले मनाया जन्मदिन

साउथ अफ्रीका के लिम्पोपा प्रांत के प्रमुख शहर पोलोकवाने के बड़े व्यापारी और भारतीय मूल के नाजिम मोती ने हाल ही में अपने 7 वर्षीय जीशान का जन्मदिन घर पर मनाया। 7 नवंबर की सुबह माता पिता नाजिम मोती और शकीरा मोती उठे और अपने बेटे जीशान के जन्मदिन की तैयारियां करने लगे। इस साल बस फर्क सिर्फ इतना था कि उनका बेटा जीशान उनके साथ नहीं था। दरअसल मोती परिवार के चार हीरे यानी बेटों का अपहरण हुए 18 दिन हो चुके हैं लेकिन बच्चों का कोई अता पता नहीं है।

नाजिम मोती के बच्चों के लिए कानून प्रवर्तन की ओर से स्पेशल फोर्स लगाई हुई है जो अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में लगी हुई है। देशभर में इस वक्त हजारों लाखों लोग बच्चों की वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जमीयतुल उलमा दक्षिण अफ्रीका (जेयूएसए) ने हाल ही में एक बयान में कहा कि वह मोती परिवार के चार लड़कों के अपहरण को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने छोटे बच्चों के जीवन को खतरे में डालने वाले इस कृत्य को अपहरणकर्ताओं का कायरतापूर्ण तरीका बताया।