आस्ट्रेलिया के सांसद ने की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ, ऐसा दूसरी बार हुआ है

भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर विदेशी नेता ने तारीफ की है। ऑस्ट्रेलिया के मंत्री और सांसद जेसन वुड ने उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी के संकट पर मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा की और उत्तरप्रदेश सरकार के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है।

यूपी मॉडल से प्रभावित होकर जेसन वुड ने ट्वीट किया, "योगी जी को बहुत धन्यवाद। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह कोविड 19 पर कंट्रोल रखने का प्लान बनाया है, उससे मैं खासा प्रभावित हूं। यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की सराहना करता हूं। साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ काम करने के लिये उत्सुक हूं।"