जम्मू-कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान अगले साल बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ये खेल अगले साल चार फरवरी से आयोजित होने हैं। कश्मीर घाटी में हाजीबल के तनमर्ग के रहने वाले आरिफ (30) ने दुबई में क्वालिफाइंग अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा के दौरान अपना स्थान पक्का किया।
विंटर ओलंपिक्स में आरिफ का क्वालिफाई करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इन खेलों में यूरोप, अमेरिका और कनाडा के प्रतिभागियों का दबदबा रहता है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर आरिफ खान को बधाई दी। आरिफ विश्व चैंपियनशिप में चार बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
आरिफ खान ने बीजिंग विंटर ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
उप राज्यपाल सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, 'आरिफ को खेल परिषद की ओर से विंटर ओलंपिक के अभ्यास के लिए हर सुविधा और सहायता देना सुनिश्चित किया जाएगा।'
