भारतीय मूल के अमेरिकी अटार्नी वैभव मित्तल पहले साउथ एशियन व्यक्ति हैं जो आरेंज काउंटी के सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश बने हैं। हाल ही में वैभव मित्तल को सहायक पीठासीन न्यायाधीश मारिया हर्नांडेज द्वारा शपथ दिलाई गई।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने 3 सितंबर को न्यायाधीश मित्तल को नियुक्त किया था। इससे पहले मित्तल सहायक यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी थे, कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए यूएसअटॉर्नी कार्यालय की सांता एना शाखा में भी उप प्रमुख थे।