अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजीशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) की फाल गवर्निंग बॉडी की बैठक और एक फंडरेजिंग कार्यक्रम का आयोजन टेनेसी में किया गया था। इस दौरान एसोसिएशन के टेनेसी चैप्टर ने भारत में मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए 75 हजार डॉलर की राशि जुटाई। यह कार्यक्रम पिछले दिनों आयोजित किया गया था।
टेनेसी चैप्टर की अध्यक्ष अनुराधा पी मान ने कहा कि मानव तस्करी देश में सबसे तेजी से बढ़ता अपराध है, जिसके मामले अमेरिका के सभी 50 राज्यों में देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के तौर पर दासता के विभिन्न स्वरूपों को समाप्त करना हमारी जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम की थीम रोशनी के पर्व दीपावली पर रखी गई थी।