दुनिया भर में कहर बनकर आई कोरोना महामारी से लड़ने में सबसे आगे की पंक्ति का हिस्सा रहे दुनिया भर के हेल्थ वर्कर्स को अमेरिकन एसोसिएशन आफ फिजिशियन आफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) ने अपने 39वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया। यह कार्यक्रम 2 जुलाई के दिन सीएनएन सेंटर एंड जॉर्जिया वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था।
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने हेल्थ वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा, ''आप हमारे रियल हीरो हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हम आम लोगों की जान बचाने का काम किया। अमेरिकन एसोसिएशन आफ फिजिशियन आफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) बाकी एसोसिएशन से इसलिए अलग है, क्यूंकि इन्होंने वैश्विक स्तर पर इस वायरस से लड़ाई लड़ी और आम लोगों को बचाया। हमें गर्व है अमेरिका में रह रहे 40 लाख भारतीयों पर जिन्होंने इस महामारी से जंग जीती।''
