महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है AAPI, इनका दबदबा कुछ कर दिखाएगा
अमेरिका में अपना 40वां वार्षिक सम्मेलन बना रही अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिशियन ऑफ इंडियन ओरिजन (AAPI) में इन दिनों महिलाओं का दबदबा है। एएपीआई को इस वक्त महिलाएं लीड कर रही हैं।
अमेरिकी की सबसे बड़ी मेडिकल ऑर्गनाइजेशन में शामिल एएपीआई की मौजूदा अध्यक्ष डॉ. अनुपमा गोटीमुकुला कहती हैं "एएपीआई की नेतृत्व भूमिकाओं में महिला नेताओं का इतना मजबूत प्रतिनिधित्व कभी नहीं हुआ। संगठन अपने 40वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुद पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि वर्तमान में महिलाएं बहुमत में हैं।"