Skip to content

महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है AAPI, इनका दबदबा कुछ कर दिखाएगा

सभी महिला विशेषज्ञ साल 2021-22 के लिए चुनी गई हैं। एएपीआई के सदस्य हर दिन लाखों लोगों की देखभाल और उपचार करते हैं।

अमेरिका में अपना 40वां वार्षिक सम्मेलन बना रही अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिशियन ऑफ इंडियन ओरिजन (AAPI) में इन दिनों महिलाओं का दबदबा है। एएपीआई को इस वक्त महिलाएं लीड कर रही हैं।

अमेरिका में हर सात में से एक मरीज का उपचार एएपीआई के माध्यम से होता है। Photo : aapiusa.org

अमेरिकी की सबसे बड़ी मेडिकल ऑर्गनाइजेशन में शामिल एएपीआई की मौजूदा अध्यक्ष डॉ. अनुपमा गोटीमुकुला कहती हैं "एएपीआई की नेतृत्व भूमिकाओं में महिला नेताओं का इतना मजबूत प्रतिनिधित्व कभी नहीं हुआ। संगठन अपने 40वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुद पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि वर्तमान में महिलाएं बहुमत में हैं।"

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest