ग्लोबल आर्गेनाइजेशन आफ द पीपल आफ इंडियन ओरिजिन (GOPIO) के प्रेजीडेंट सनी कुलाथकल ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अब गोपियो इंटरनेशनल का आफिशियल वर्ल्ड हेडक्वार्टर शिकोगे के इलिनोइस में शुरू करने जा रहे हैं। गोपियो इंटरनेशनल एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसकी शुरूआत अमेरिका में साल 1989 में हुई थी, जो धीरे धीरे अब पूरी दुनिया में फैल चुकी है। अब गोपियो इंटरनेशनल के कई ग्लोबल पार्टनर भी हैं।
सनी कुलाथकल ने बताया कि गोपियो इंटरनेशनल भारतीय प्रवासियों के अधिकारों के लिए काम करने वाला एक संगठन है। यह इंडियन डायस्पोरा के लोगों के इमीग्रेशन, वीजा, पीआईओ कार्ड से जुड़े मामले, प्रवासी के लिए समाज सेवा जैसे काम करने के साथ साथ डायस्पोरा के लोगों के अपने देश भारत ट्रैवल करने के लिए सुविधा मुहैया कराने जैसे काम भी करता है। इतना ही नहीं, इनके पारिवारिक और प्रापर्टी से जुड़े मसलों के हल भी निकालता है।