सैंटा क्लारा काउंटी में स्थित एक सामुदायिक संगठन एशियन अमेरिकन्स फॉर कम्यूनिटी इन्वॉल्वमेंट (एएसीआई) ने बताया है कि उसे बेघर लोगों की मदद के लिए बेजोस डे 1 फैमिलीज फंड से 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 18.59 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। यह संगठन जातीय और हाशिये पर मौजूद समुदायों के लिए काम करता है।

एएसीआई की अध्यक्ष और सीईओ सरिता कोहली ने कहा कि स्थिर आवासीय व्यवस्था उल्लेखनीय रूप से हमारे समुदाय के सदस्यों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद करती है। इससे विशेष रूप से घरेलू हिंसा से बचे लोगों में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना आती है। कोहली ने कहा कि डे 1 फैमिलीज फंड से मिला समर्थन सैकड़ों परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाएगा और उनके फलने-फूलने की संभावनाओं को बढ़ाएगा।