भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता सुजाता डे लंबे समय से चली आ रही सेक्स कॉमेडी सीरीज 'अमेरिकन पाई' का ताजा और नया रूपांतर लिखेंगी। वह 'यूनिवर्सल फिल्म एंटरटेनमेंट ग्रुप' की प्रोडक्शन यूनिट 'यूनिवर्सल 1440 एंटरटेनमेंट' के लिए इस लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी की नई किस्त लिखने जा रही हैं। इस फिल्म के प्लॉट के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन माना जा रहा है कि अगली फिल्म में देसी तड़का देखने को मिल सकता है।
जानकारी के अनुसार इस फिल्म की कहानी सुजाता की पिच पर आधारित होगी और माना जा रहा है कि यह बिल्कुल नई तरह की होगी। बता दें कि ओरिजिनल अमेरिकन पाई फिल्म 1999 में आई थी। इसे एडम हर्ट्ज ने लिखा था और पॉल वीट्ज ने निर्देशित किया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 23 करोड़ डॉलर (1921 करोड़ 91 लाख 22 हजार 500 रुपये) का कारोबार किया था। इस सीरीज की अब तक चार फिल्में आ चुकी हैं जिनमें आखिरी 2012 में आई थी।