भारत की रहने वाली एक 90 वर्षीय महिला का पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित अपने पैतृक घर को देखने का सपना बीते शनिवार को साकार हो गया। रीना छिब्बर वर्मा के वीजा आवेदन को पाकिस्तान ने अनुमति दे दी थी और शनिवार को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते वह पाकिस्तान पहुंचीं।

उल्लेखनीय है कि रीना का परिवार भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय भारत आ गया था। 75 साल के लंबे इंतजार के बाद वह अपना पैतृक घर देख पाई हैं। पाकिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद रीना रावलपिंडी के लिए निकल गईं। यहां वह अपने घर 'प्रेम निवास' और स्कूल गईं और अपने बचपन के साथियों के बारे में जानकारी की।