नौ साल और 220 दिन की उम्र में एक भारतीय लड़के ने दुनिया का सबसे कम उम्र का प्रमाणित योग प्रशिक्षक बनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दुबई में अपने परिवार के साथ रहने वाले रेयांश सुरानी ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ योग का अभ्यास तब शुरू किया, जब वह सिर्फ चार साल के थे। 200 घंटे का योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद रेयांश ने 27 जुलाई 2021 को आनंद शेखर योग स्कूल से अपना प्रमाणन हासिल किया।
He has completed over 200 hours of intense yogi training!
— Guinness World Records (@GWR) February 19, 2022
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब रेयांश को पता चला कि उनके माता-पिता ऋषिकेश में एक योग शिक्षक के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग ले रहे हैं तो रेयांश ने भी एक योग्य प्रशिक्षक बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने का फैसला किया। रेयांश ने कहा कि एक बार जब वह अपने माता-पिता के साथ योग करने लगे तो उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें योग सिखाने में भी मजा आता है।