ट्विटर पर 86% मुस्लिम विरोधी कंटेंट भारत, अमेरिका व यूके सेः ICV का दावा

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर मुस्लिम विरोधी नफरत को बढ़ाने और फैलाने का प्राथमिक स्रोत बन गया है। इसकी वजह से दुनिया भर में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों पर विनाशकारी असर हुआ है।

शोधकर्ताओं ने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के लिए भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। Photo by charlesdeluvio / Unsplash

इस्लामिक काउंसिल ऑफ विक्टोरिया (ICV) के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट का दावा है कि मुसलमानों के खिलाफ करीब 86 फीसदी ट्वीट्स भारत, अमेरिका और ब्रिटेन से निकलते हैं। ICV ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य का शीर्ष मुस्लिम निकाय है, जो लगभग 270,000 सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है।