विदेशी डिग्री है अच्छी नौकरी की गारंटी, 83% भारतीय छात्रों को भरोसा

एक अध्ययन से पता चला है कि करीब 83 प्रतिशत भारतीय छात्र मानते हैं कि विदेश से डिग्री हासिल करने से बेहतर नौकरी पाने की उनकी संभावना बढ़ जाएगी। द लीप और इप्सोस स्ट्रैटेजी की विदेशी पढ़ाई को लेकर एक रिपोर्ट बताती है कि भारतीय आबादी के इस सबसे बड़े वर्ग में विदेशी शिक्षा किस तरह लोकप्रिय हो रही है।

अनुमान है कि साल 2025 तक 20 लाख से अधिक भारतीय छात्र अपनी विदेशी शिक्षा पर 100 अरब डॉलर से अधिक की रकम खर्च करेंगे। Photo by Marvin Meyer / Unsplash

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय वाले भारतीय मध्यम वर्गीय परिवारों में से 57 प्रतिशत चाहते हैं कि वे अपने बच्चों को विदेशी शिक्षा दिलाने पर खर्च करें।