जानी मानी ऑनलाइन नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस साल 82 प्रतिशत भारतीय अपनी नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। उसके शोध में यह भी बात सामने आई है कि भारत में 86 फीसदी नौकरीपेशा आशावादी हैं जो मानते हैं कि इस साल वह नौकरी में खुद की भूमिका को बेहतर बना पाएंगे।
लिंक्डइन की यह शोध ऐसे वक्त में आई है जब भारत कोरोना महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है और दिसंबर में बेरोजगारी दर लगभग 8 फीसदी तक बढ़ गई है। नए नौकरी तलाशने वालों को लेकर शोध में उल्लेख किया गया है कि भारत में 1 वर्ष तक के कार्य अनुभव वाले 94 फीसदी हैं जो इस साल नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं जबकि लंबे अरसे से अपने पेशे में काम कर रहे ऐसे पेशेवरों की संख्या 87 फीसदी है।