अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के मार्सिड काउंटी से सोमवार को भारतीय मूल के चार लोगों के लापता होने की खबर सामने आई। इन चार लोगों में आठ महीने की एक बच्ची और उसके माता-पिता भी शामिल हैं।
मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में बताया कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह और उनकी पत्नी 27 वर्षीय जसलीन कौर के अलावा उनकी 8 महीने की बेटी आरोही और 39 वर्षीय अमनदीप सिंह को अगवा कर लिया गया है।