ब्रॉडकॉम मास्टर्स के अंतिम 30 में 8 भारतीय अमेरिकी, मिलेगा नकद इनाम

ब्रॉडकॉम मास्टर्स की इस साल की अंतिम 30 की सूची में 8 भारतीय अमेरिकी युवाओं ने जगह बनाई है। इसकी घोषणा ब्रॉडकॉम फाउंडेशन एंड सोसायटी पॉर साइंस ने की है। ये सभी छात्र STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) मिडिल स्कूल प्रतियोगिता में शामिल हैं और अंतिम विजेता को बतौर ईनाम 1 लाख अमेरिकी डॉलर प्राप्त होंगे।

इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम की स्थान सोसायटी फॉर साइंस की ओर से की गई है और इसके लिए वित्तपोषण भी यही संस्था करती है। सोसायटी की ओर से मीडिया को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस इस प्रतियोगिता में युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और नवोन्मेषकों के बौद्धिक कौशल को भविष्य की चुनौतियां सुलझाने के आधार पर परखा जाता है।