भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को कतर में कथित रूप से हिरासत में ले लिया गया है। ये सभी कतरी एमिरी नेवी के लिए ट्रेनिंग व अन्य सेवाएं देने वाली कंपनी से जुड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले का खुलासा एक ट्वीट से हुआ जिसमें दावा किया गया है कि ये सभी पिछले 57 दिनों से दोहा में 'अवैध' हिरासत में हैं। ट्वीट को भारतीय प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री को भी टैग किया गया है।
Eight #IndianNavy veterans who had served the motherland are in illegal custody/detention in Doha (Qatar) for 57 days as on date. Request & plead our Indian Govt to act fast & get all these distinguished officers repatriated to India without any further delays @narendramodi
— Meetu Bhargava (@DrMeetuBhargava) October 25, 2022
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नेवी के ये पूर्व अफसर दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम करते थे। इस कंपनी की प्रोफाइल के बारे में कहा गया है कि वह कतर की रक्षा, सुरक्षा व अन्य सरकारी एजेंसियों की स्थानीय बिजनेस पार्टनर है और रक्षा उपकरणों के संचालन व रखरखाव उसकी खासियत है। कंपनी के ग्रुप सीईओ खामिस अल अजमी हैं जो रॉयल ओमान एयरफोर्स के रिटायर्ड स्क्वॉड्रन लीडर हैं।