हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में अफगानिस्तान को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। तालिबान के कब्जे के साथ ही अफगानिस्तान सख्त शरिया कानून की जद में आ गया। महिलाओं की पढ़ाई और कामकाज पर रोकटोक से लेकर बर्बर तरीके से दी जाने वाली सजाओं की खबरें दुनिया तक पहुंचने लगीं।
इस बीच एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 69 प्रतिशत अफगान लोग भारत को अफगानिस्तान के "सबसे अच्छा दोस्त" देश मानते हैं। ब्रुसेल्स स्थित एक समाचार वेबसाइट ईयू रिपोर्टर ने बताया कि अफगानिस्तान के लोगों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें आम लोगों के उनके अतीत, वर्तमान परिदृश्य और उनकी भविष्य की आकांक्षाओं के आकलन से संबंधित सवाल पूछे गए और जानकारिया जुटाई गईं।