जानी मानी विदेशी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत की बजट होटल चेन चलाने वाली ओयो (OYO) में 9 बिलियन डॉलर (लगभग 67 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने जा रही है। इस डील पर बस हस्ताक्षर होने बाकी हैं। कहा जा रहा है कि यह काम कुछ हफ्तों में ही पूरा कर लिया जाएगा। इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट इस स्टार्टअप कंपनी की सबसे बड़ी निवेशक बन जाएगी।
इस डील के पीछे की खास वजह ओयो कंपनी का गेम्स मार्केट में उतरना है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश करने का मन बनाया है। डील के अनुसार ओयो कंपनी क्लाउड सर्विस टेक्नोलॉजी को एडब्ल्यूएस से माइक्रोसॉफ्ट में अपग्रेड करेगी।