पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेरिका की सीमाएं बंद करने के करीब 604 दिन बाद इस देश ने एक बार फिर अपने दरवाजे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए खोल दिए हैं। अब जो लोग अमेरिका लौटेंगे उन्हें यहां कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें बदलावों में नया राष्ट्रपति (जो बाइडन), होटल और रेस्तरां आदि के काम करने के तरीके और एयरपोर्ट पर जरूरी दस्तावेज आदि शामिल हैं। दस्तावेजों में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी शामिल किया गया है।
एक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी ट्रैवेलपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के लिए और अमेरिका के अंदर उड़ानों की बुकिंग महामारी से पहले के हालात की तुलना में 70 फीसदी पर पहुंच गई है। इसे अमेरिका की यात्रा अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर लौटने का मजबूत संकेत माना जा रहा है। यूएस ट्रैवेल एसोसिएशन के अनुसार 233 अरब डॉलर के इस कारोबार को प्रतिबंधों के दौरान केवल कनाडा, यूरोप और ब्रिटेन के खर्च में डेढ़ अरब डॉलर का साप्ताहिक नुकसान उठाना पड़ा।
इन जगहों के लिए हो रही सबसे ज्यादा बुकिंग