विकलांगों का भविष्य संवार रहा भारत, इस देश में लगाए जा रहे जयपुर प्रोस्थेटिक अंग

फिजी में विकलांग लोगों की मदद के लिए वहां के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्रालय और भारत की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने हाथ मिलाया है। फिजी की राजधानी सुवा में स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर में जयपुर फुट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 1 नवंबर से शुरू हुआ यह कैंप 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में बताया कि फिजी के प्रधानमंत्री जोसैया वोरेक बेनीमारामा ने 3 नवंबर को इस कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री डॉ. इफेरेमी वकाइनाबेट, मंत्रालय के स्थायी सचिव डॉ. जेम्स फोंग और अन्य सरकारी व राजनयिक अधिकारी भी मौजूद थे।