जलवायु परिवर्तन के चलते और खतरनाक हुईं 58% संक्रामक बीमारियां, एक स्टडी में खुलासा

दुनिया इस समय कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप से उबर रही है और कई देश मंकीपॉक्स के प्रसार से जंग लड़ रहे हैं। ऐसे समय में एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें संक्रामक बीमारियों और जलवायु परिवर्तन के बीच संबंध की तस्वीर खींची गई है। रिसर्चर्स ने पाया है कि 58 प्रतिशत ज्ञात मानव संक्रामक बीमारियां जलवायु परिवर्तन की घटनाओं के चलते और खतरनाक हुई हैं।

यूरोप के कुछ हिस्से इस समय रिकॉर्ड हीटवेव से जूझ रहे हैं वहीं कुछ बाढ़ और अत्यधिक बारिश जैसे संकटों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच अमेरिका में वाइल्डफायर की बहुत ज्यादा घटनाएं देखने को मिली हैं। इनके चलते सैकड़ों एकड़ के जंगल जल चुके हैं और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। इन एक्सट्रीम मौसमी घटनाओं के पीछे का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है।