भारत के 52 फीसदी ग्रामीण घरों में पहुंचे नल के पानी के कनेक्शन: रिपोर्ट
भारत में लगभग 62 फीसदी घरों में उनके परिसर के अंदर नल के पानी के कनेक्शन हैं और यह पूरी तरह से काम कर रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की ओर से सरकार के जल जीवन मिशन के तहत किए गए काम काज का आकलन करने के लिए कराए गए एक सर्वे में दी गई है। केंद्र सरकार ने जून में 52 फीसदी ग्रामीण घरों में नल के पानी के कनेक्शन होने की बात कही थी।
हम 7 करोड़ से ज्यादा नल कनेक्शन घर घर पहुंचा चुके है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 2, 2022
लगभग 3 साल के कालखंड में हमने 3 करोड़ 23 लाख नल कनेक्शन की संख्या से बढ़कर 10 करोड़ 23 लाख की संख्या को पार किया है।#HarGharJal #SwachhBharatDiwas2022 pic.twitter.com/Q2A6jucSWd
तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, गोवा और पुडुचेरी में नल के पानी का कनेक्शन रखने वाले घरों की संख्या 80 फीसदी से ज्यादा है। वहीं राजस्थान, केरल, मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम में इस तरह के कनेक्शन आधे से भी कम घरों में हैं। पूरी तरह ठीक से चल रहे नल के पानी के कनेक्शन से मतलब है कि उस घर में कम से कम 55 लीटर पीने योग्य पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन मिलता हो।