कोलकाता में अमेरिकी महावाणिज्य ने मीडिया की आजादी पर कही ये बड़ी बात

यूएस कांसुलेट जनरल कोलकाता ने कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (CUTS) के साथ साझेदारी में साउथ एशियन वीमेन इन मीडिया (SAWM) और ईस्ट वेस्ट सेंटर (EWC) के सहयोग से भारत-प्रशांत की महिला पत्रकारों के लिए कोलकाता में एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला की मेजबानी की।

साउथ एशियन वीमेन इन मीडिया की महासचिव निलोवा रॉय चौधरी ने दक्षिण एशिया में महिला पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की चुनौतियां गलतफहमियों से लेकर ट्रोलिंग से लेकर गलत सूचना तक हैं।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने स्वस्थ लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में स्वतंत्र मीडिया की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थानों में लोगों के विश्वास को कम करने के संबंध में सूचना विषमता के प्रतिकूल प्रभाव के प्रति भी आगाह किया। इस संबंध में उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा स्थापित डिजिटल संचार नेटवर्क (DCN) का उल्लेख किया।