मेलबर्न में तिरंगा लहराने वालों को खालिस्तानी समर्थकों ने पीटा, भारत ने दर्ज कराया विरोध
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तिरंगा लहरा रहे लोगों पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया और मारपीट की। आरोपा है कि उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। इस झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त ने विक्टोरिया के प्रीमियर से मुलाकात करके इस घटना पर गहरी चिंता जताई है।
It was a privilege to call on Premier of Victoria @DanielAndrewsMP today. Discussed our strong and growing bilateral relationship, the violence in Melbourne yesterday, and how to stop extremist Khalistani groups engaging in further activities prejudicial to peace and harmony. pic.twitter.com/BSA9xlGNX6
— Manpreet Vohra (@VohraManpreet) January 30, 2023
ये घटना रविवार शाम की है। खबरों के मुताबिक भारत में अलग खालिस्तान बनाने को लेकर मेलबर्न में जनमतसंग्रह हो रहा था। फेडरेशन स्क्वायर पर भारतीय छात्र हाथों में तिरंगा लेकर इसका विरोध कर रहे थे। उसी दौरान करीब 30-40 खालिस्तान समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में दिखा कि हाथों में रॉड, डंडे और झंडे लिए खालिस्तान समर्थक छात्रों के साथ मारपीट कर रहे हैं, दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं, तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। एक हमलावर ने तो तलवार भी ले रखी थी।