Skip to content

Fortune सजाएगा सबसे ताकतवर महिलाओं का मंच, इन मुद्दों पर होगा मंथन

लगुना निगुएल में रिट्ज-कार्लटन में होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन की थीम "रियलाइजिंग योर पावर" (अपनी ताकत पहचानें) होगी। फॉर्च्यून ने 20 साल पहले सबसे पावरफुल महिलाओं की सालाना लिस्ट के रूप में एक शुरुआत की थी। इसके बाद ये उभरते हुए नेतृत्व के लिए व्यवहारिक सलाह और मार्गदर्शन का मंच बन गया।

न्यूयॉर्क में सबसे ताकतवर महिलाओं का शिखर सम्मेलन (मोस्ट पावरफुल वुमन समिट) का आयोजन 10-12 अक्टूबर को किया जा रहा है। इसमें परोपकार, शिक्षा, खेल, व्यापार व कला के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहीं और सरकार से जुड़ी 80 चुनिंदा महिला लीडर वक्तव्य देंगी और ज्वलंत मुद्दों पर विचार मंथन करेंगी। इनमें भारतीय मूल की पांच अमेरिकी महिलाएं भी शामिल हैं। इसका आयोजन जानी-मानी अमेरिकन बिजनेस मैग्जीन फॉर्च्यून कर रही है।

फॉर्च्यून ने 20 साल पहले सबसे पावरफुल महिलाओं की सालाना लिस्ट के रूप में एक शुरुआत की थी। 

फॉर्च्यून ने बताया कि न्यूयॉर्क के लगुना निगुएल में रिट्ज-कार्लटन में होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन की थीम "रियलाइजिंग योर पावर" (अपनी ताकत पहचानें) होगी। इसमें विभिन्न कंपनियों की 25 से अधिक सीईओ और 65 वरिष्ठ अधिकारी, संस्थापक, बोर्ड सदस्य शिरकत करेंगी। इनमें व्योमिंग से अमेरिकी सांसद लिज़ चेनी और कैलिफोर्निया के 45वें जिले की सांसद केटी पोर्टर भी शामिल हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest