पिछले 6 साल में यहां आया स्टार्टअप बूम, मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स 15,400% बढ़े

दुनिया का स्टार्टअप हब बन रहे भारत में पिछले छह वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या में 15,400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 56 अलग अलग क्षेत्रों में जहां ये संख्या साल 2016 में 471 थी वही संख्या अब यानी 2022 में बढ़कर 72,993 हो गई है।

पिछले छह वर्षों में सृजित स्टार्टअप्स की संख्या और बाद में रोजगार सृजित करने के मामले में महाराष्ट्र ने दिल्ली और कर्नाटक को पीछे छोड़ दिया है। Photo by Headway / Unsplash

भारत सरकार के अनुसार इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में 4,500 से अधिक स्टार्ट-अप को मान्यता दी गई है।