कनाडा के ब्रैम्पटन शहर के ओंटारिओ निकाय चुनाव में स्थानीय लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पंजाबी मूल के करीब 40 उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव 24 अक्तूबर को है। निक्की कौर, प्रभा कौर मंड और बॉब सिंह के बीच मेयर पद के लिए लड़ाई दिलचस्प है।

पंजाबियों के लिए वार्ड 9 और 10 में होने वाला कांटे का मुकाबला चर्चा का विषय है। यहां खड़े 11 उम्मीदवारों में से 9 पंजाबी हैं। इन वार्डों में जगदीश सिंह ग्रेवाल, महेंद्र गुप्ता, मनप्रीत ओठी, हरकीरत सिंह (नगर परिषद के लिए), अनीप ढडे, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, आजाद सिंह, गगन लाल और गुरप्रताप सिंह तूर (क्षेत्रीय परिषद के लिए) मैदान में हैं। वार्ड नंबर 9 व 10 में पील जिला स्कूल बोर्ड के ट्रस्टी पद के लिए रोबी बस्सी, तरणवीर धालीवाल, यादविंदर गोसाल और सतपाल सिंह जोहल के बीच मुकाबला है।