अगर नौकरी में बने रहना है तो 5 साल में कर्मचारियों को सीखने होंगे नए स्किल्स

बदलते समय के साथ जरूरतें भी बदल रही हैं और नौकरियों का तरीका भी। भारत के जॉब मार्केट में नए जमाने की तकनीक अब पारंपरिक नौकरियों से आगे निकल रही है। मॉन्स्टर डॉट कॉम ने नौकरियों के आंकड़ों का विश्लेषण करके कहा है कि अगले 5 साल में भारत के अंदर लगभग 40 फीसदी कर्मचारियों को नए स्किल सीखने की जरूरत पड़ेगी। यही नहीं 60 प्रतिशत कर्मचारियों को बाजार के मुताबिक तैयार होने के लिए अपने स्किल लेवल को अपग्रेड करना होगा।

पिछले साल की तुलना में SEO में 21 प्रतिशत और डिजिटल मार्केटिंग में 20 प्रतिशत डिमांड बढ़ी है। Photo by Wes Hicks / Unsplash

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बैंकिंग, फाइनैंस एवं बीमा (BFSI), आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर और प्रोडक्शन व मैन्यूफैक्चरिंग ऐसे टॉप 5 इंडस्ट्री सेक्टर हैं, जो नौकरी के लिहाज से सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। नए जमाने की तकनीकी स्किल्स जो सबसे ज्यादा डिमांड में हैं, उनमें SEO और डिजिटल मार्केटिंग शामिल है।