ब्रिटिश संसद में गूंजा कश्मीरी पंडितों का दर्द, समर्थन में रखा गया सर्वदलीय प्रस्ताव
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के 33 साल पूरे होने पर द ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप फॉर ब्रिटिश हिंदूज, कश्मीरी पंडित प्रवासी और सहयोगियों ने बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम लंदन के हाउस ऑफ पार्लियामेंट में हुआ और इसकी मेजबानी APPG ग्रुप के सर्वदलीय संसदीय अध्यक्ष बॉब ब्लैकमैन ने की थी।
Commemorating 33 years of #KashmiriHinduGenocide at the House of Commons. Thank you to our host @BobBlackman, @JonathanLord & @HCI_London for their support. A minute's silence was held at the event to remember victims.#KashmiriPandits #WeRemember #HolocaustRemembranceDay pic.twitter.com/WDhHD8DN9L
— SONAL (@1SonalS) January 25, 2023
कार्यक्रम में अर्ली डे मोशन भी पेश किया गया जिस पर कई सांसदों के हस्ताक्षर थे। यह मोशन इस बात की याद दिलाने के लिए लाया गया कि अभी इंसाफ मिलना बाकी है। इस अवसर पर ब्लैकमैन बॉब ने कहा कि कश्मीर को लेकर ब्रिटेन और दुनिया के कई इलाकों में व्यापक अज्ञानता फैली हुई है। इसे दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीबीसी के वृत्तचित्र को भारतीयों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया।